बुरूडीह डैम का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाये जाएंगे जरूरी कदम

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव द्वारा जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों समेत एसडीओ व बीडीओ घाटशिला के साथ बुरूडीह डैम का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होने डैम के आसपास पर्यटन की संभावनाओं तथा सैलानियों के लिए सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। जिला उपायुक्त ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम की इस रत्नगर्भा धरती को प्रकृति ने अपनी सुंदरता के अनुपम उपहारों से भी नवाजा है जिसका एक उदाहरण बुरूडीह डैम भी है।

उन्होने कहा कि बुरूडीह डैम आने वाले सैलानियों के लिए सुविधाओं को विस्तार देने तथा उन्हें आकर्षित करने के लिए और क्या जरूरी कदम उठाये जा सकते हैं, इसे लेकर जिला प्रशासन द्वारा गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इस दौरान उन्होने मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को डैम की साफ-सफाई, मत्स्य समिति के लिए आवश्यक सहयोग, बिजली आपूर्ति की सुचारू व्यवस्था, शेड निर्माण, महिला व पुरूष के लिए शौचालय निर्माण, फूड कियोस्क, बंडिंग, डैम के किनारे आवश्यकतानुसार बोल्डर पिचिंग, सड़क मरम्मतीकरण, सौलर पैनल अधिष्ठापन, बोटिंग की संभावनाओं को देखते हुए इसमें जरूरी विस्तार करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रदीप प्रसाद, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजीव रंजन, डीसीएलआर रविन्द्र गगरई, एसडीओ घाटशिला सत्यवीर रजक, कार्यपालक दण्डाधिकारी जयप्रकाश करमाली, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव तथा अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *