मिरर मीडिया : कोरोना महामारी की चौथी लहर और घटते बढ़ते आंकड़ों के बीच झारखंड के गुमला में कस्तूरबा स्कूल की 4 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। सिविल सर्जन ने इसकी पुष्टि की है।
आपको बता दें कि कस्तूरबा स्कूल के छात्राओं को सर्दी जुकाम जैसी शिकायत थी जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया और 15 छात्रों की जांच में 4 छात्राएं कोरोना संक्रमित पाई गई। संक्रमित छात्रा को स्कूल में ही आइसोलेट करा दिया गया है साथ ही दवा उपलब्ध करा दी गई है।
इधर कोरोना संक्रमित छात्रा मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है जबकि अब स्कूल की सभी 182 छात्राओं की जांच कराई जा रही है। इसलिए बाबत सिविल सर्जन ने सभी से अपील की है कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरते।