Homeधनबादजबतक माफ़ी नहीं तबतक बंद रहेगी पूर्वी झरिया क्षेत्र के सभी आउटसोर्सिंग...

जबतक माफ़ी नहीं तबतक बंद रहेगी पूर्वी झरिया क्षेत्र के सभी आउटसोर्सिंग परियोजना : जीएम व पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बीच मजदूर समस्याओं को लेकर वार्ता के दौरान हुई नोकझोंक

मिरर मीडिया : पानी का बोतल जीएम पर फेंका फिर जूस से भरा ग्लास सभागार में लगे 48 इंच की एलसीडी पर फेंका। इससे उसमें स्क्रेच आ गया। जाते-जाते एकलव्य ने धमकी दी कि जब तक मेरे बंगले में आकर माफी नहीं मांगोगे तब तक पूर्वी झरिया क्षेत्र के सभी आउटसोर्सिंग परियोजना बंद रहेगी। दरअसल उक्त नोकझोंक वाली घटना मंगलवार को जीएम एसएस दास व पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बीच मजदूर समस्याओं को लेकर वार्ता के दौरान हुई।

सूत्रों कि माने तो ईजे एरिया भौंरा क्षेत्रीय कार्यालय में जीएम एसएस दास एवं पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह के बीच मजदूर समस्याओं को लेकर वार्ता चल रही थी जिसके तहत भौंरा 12 नंबर के विस्थापितों का मुआवजा व पुनर्वास में विलंब होने का कारण प्रबंधन से पूछा गया जिसपर जीएम एसएस दास के द्वारा उपस्थित नेताओं को जवाब दिया गया कि 12 नंबर में 27 लोगों ने अभी तक आधार कार्ड जमा नहीं कराये जाने के कारण फाइल को कोयला भवन मुख्यालय नहीं भेजा जा सका है। आधार कार्ड जमा होते ही मुआवजा भुगतान के लिए संचिका को कोयला भवन भेज दिया जाएगा।

वहीं नेताओं ने कहा कि जिन लोगों के कागजात जमा हैं, वैसे लोगों की सूची मुआवजा के लिए कोयला भवन भेजी जाए। परन्तु जीएम द्वारा यह कहकर इन्कार किया गया कि सूची एक साथ मुख्यालय भेजा जाएगा। जीएम के मुताबिक इसके बाद पूर्व डिप्टी मेयर एकलव्य सिंह आग बबूला हो गए। गाली-गलौज कर अभद्र भाषा बोलने लगे। एकलव्य ने पानी का बोतल जीएम पर फेंक दिया। इसके बाद जूस से भरा ग्लास सभागार में लगे 48 इंच की एलसीडी पर फेंका। इससे उसमें स्क्रेच आ गया। जाते-जाते एकलव्य ने धमकी दी कि जब तक मेरे बंगले में आकर माफी नहीं मांगोगे तब तक पूर्वी झरिया क्षेत्र के सभी आउटसोर्सिंग परियोजना बंद रहेगी।

इसके साथ ही इस घटना के बाद से अधिकारियों में काफी रोष व्याप्त है। वार्ता में एजीएम एस चटर्जी, पीओ पंकज कुमार, एपीएम आशीष मिश्रा, सोनू कुमार, रामचंद्र पासवान नेताओं में मृणालकांत उर्फ मल्लू सिंह, पूर्व पार्षद चंदन महतो, हरेंद्र यादव, सुबोध सिंह, शिव प्रकाश सिंह, अरविंद पांडेय, शत्रुघ्न सिंह आदि थे।

इधर बैठक के बाद एकलव्य के निर्देश पर उनके समर्थकों ने भौंरा साउथ कोलियरी के फ़ोर ए व सुदामडीह एएसपी कोलियरी के फायर जीटीएस आउटसोर्सिंग परियोजना में काम बंद करवा दिया। कोयला डिस्पैच भी ठप कर दिया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular