Homeराज्यJamshedpur Newsसोना सोबरन धोती-साड़ी योजना का प्रखण्ड स्तरीय शुभारंभ, 40 सबर परिवारों के...

सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना का प्रखण्ड स्तरीय शुभारंभ, 40 सबर परिवारों के बीच वस्त्र का वितरण

जमशेदपुर : बहरागोड़ा प्रखण्ड सभागार में 44-बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक समीर कुमार मोहान्ती के द्वारा सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत वस्त्र वितरण का प्रखण्ड स्तरीय शुभारम्भ किया गया। जिसमें विधायक द्वारा सर्वप्रथम द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें 40 सबर परिवारों के बीच धोती, लुंगी व साड़ी का वितरण किया गया। जिसमें बताया गया कि यह मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें इसे हमें लाभुक तक पहुंचाना है। कहा कि महंगाई के जमाने में भी 10 रूपये में वस्त्र गरीबों के बीच उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि प्रत्येक गांव का सर्वे करते हुए जो भी योग्य लाभुक राशन कार्ड से वंचित है उन्हें राशन कार्ड उपलब्ध कराया जाय। साथ ही जो अंंत्योदय कार्ड के लिए योग्य नहीं है सर्वे करते हुए उनका राशन कार्ड काटने की कार्रवाई किया जाय। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि कई माह से कार्डधारियों को किरोसिन तेल प्राप्त नहीं हुआ है।

किरोसिन तेल वितरक व जनवितरण प्रणाली दुकानदार की जो भी समस्या है, उसको हल करते हुए एक सप्ताह के अंदर किरोसिन तेल कार्डधारियों को वितरण करना सुनिश्चित करेंगे। यह भी बताया गया कि सरकार द्वारा चलाया जा रहा सर्वजन पेेेशन योजना के तहत सर्वे कराते हुए जो योग्य है व 60 वर्ष पूरे हो चुका है, उनको पेंशन का लाभ दिया जाना है। अंचल अधिकारी द्वारा बताया गया कि धोती-साड़ी योजना के साथ सरकार की जो भी कल्याणकारी योजना है, उसे हमें लाभुक तक पहुंचाना है। प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि आपूर्ति कैम्प के माध्यम से अभी तक लगभग 4000 से अधिक मृत, शादी, डबल नाम सदस्यों का नाम कार्ड से हटाने की कार्रवाई किया गया है व लगभग 350 से अधिक नया ग्रीन कार्ड बनाया गया है। साथ ही 20 लाभुकों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया।

Most Popular