Homeराज्यJamshedpur Newsहर घर जल उत्सव कार्यक्रम, बहरागोड़ा के 1, डुमरिया 1, जमशेदपुर सदर...

हर घर जल उत्सव कार्यक्रम, बहरागोड़ा के 1, डुमरिया 1, जमशेदपुर सदर 1 व पोटका प्रखंड के 2 गांव शामिल

, जमशेदपुर : पेयजल व स्वच्छता विभाग, पूर्वी सिंहभूम के कार्यालय सभागार में 5 गांव में मनाए जाने वाले हर घर जल उत्सव कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय कार्य योजना बैठक का आयोजन कार्यपालक अभियंता, पेयजल व स्वच्छता प्रमण्डल जमशेदपुर अभय टोप्पो की अध्यक्षता आयोजित किया गया। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक जल जीवन मिशन है, जिसके तहत हर घर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति किया जाना है। विभागीय निर्देश के आलोक में जिला अंतर्गत 5 गांव में तिथि वार विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। चिन्हित गांवों में बहरागोड़ा के खण्डा पंचायत अंतर्गत माझीग्राम, डुमरिया में कुम्हड़ाशोल पंचायत के भलुकपात्रा, जमशेदपुर सदर में दक्षिण गदरा पंचायत के तुपुदांग, पोटका में हरिना पंचायत के मंगरू तथा जानमडीह पंचायत का झालियाबेड़ा गांव शामिल है। बैठक में उपस्थित सभी प्रतिभागियों के साथ सभी चिन्हित 5 गांव के वर्तमान स्थिति की समीक्षा हुई।

यह है कार्ययोजना

कार्यक्रम के तहत 27 व 28 जुलाई को जिले के सभी सम्बंधित प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में पेयजल व स्वच्छता विभाग की टीम के साथ टीम के गठन से संबंधित विचार विमर्श। 29 से 31 जुलाई तक कनीय अभियंताओं द्वारा गांव-गांव का भ्रमण कर हर घर जल कार्यक्रम के बारे में लोगों को जागरूक करते हुए उनसे विचार विमर्श किया जाएगा। जलसहिया, पंचायत सचिव, मुखिया भी सम्मिलित होकर सामुदायिक चर्चा कर त्रुटियों का निवारण करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में 1 से 4 अगस्त तक कनीय अभियंता, कार्यपालक अभियंता व स्वच्छता प्रमंडल के कर्मियों द्वारा हर घर जल कार्यक्रम के तहत पाए जाने वाले त्रुटियों का समाधान किया जाएगा। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्र, स्कूल आदि में घरेलू नल से जल के दौरान आ रही समस्याओं का निवारण किया जाएगा। साथ ही 5 से 8 अगस्त तक हर घर जल अभियान के तहत उक्त गांव को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 12 अगस्त को गांव में हर घर जल उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

Most Popular