Homeराज्यJamshedpur Newsनशेड़ी सलमान गैंग का सक्रिय सदस्य बाटला गिरफ्तार, देसी पिस्टल व गोलियां...

नशेड़ी सलमान गैंग का सक्रिय सदस्य बाटला गिरफ्तार, देसी पिस्टल व गोलियां बरामद

जमशेदपुर : बिष्टुपुर पुलिस ने नशेड़ी सलमान गैंग के गुर्गे आकाश सिंह उर्फ बाटला को दबोच लिया है। उसके पास से पिस्टल और गोलियां भी मिली है। पुलिस का कहना है कि वह किसी घटना को अंजाम देने जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया गया है। पुलिस उसके कई साथी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आकाश की निशानदेही पर पुलिस ने दो देसी पिस्टल, एक सिक्सर और 11 गोलियां भी बरामद की है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि बाटला कई मामलों में पूर्व में जेल जा चुका है। वह सलमान गैंग के साथ दुकानदारों से रंगदारी मांगने का काम करता है। कई अपराधों को उसने अब तक अंजाम दिया है। वह 7 मामलों में वांछित था। पुलिस को कब से उसकी तलाश थी। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी भी की जा रही थी। आकाश सिंह उर्फ बाटला को आज छापामारी के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। सलमान गैंग के 12 लोगों को अब तक जेल भेजा जा चुका है। सलमान की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है।

Most Popular