जमशेदपुर : सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए घाटशिला प्रखंड में मेला प्रदर्शनी लगाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी उपस्थित जन समूह को दी गई। इस मेले प्रदर्शनी का उद्घाटन घाटशिला के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने किया और मेले में उपस्थित जन समूह को मेला प्रदर्शनी के उद्देश्यों के बारे में संबोधित कर विस्तृत जानकारी दी। साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान चलाया गया।

नुक्कड़ नाटक मेला प्रदर्शनी स्थल तथा गालूडीह बाज़ार में नाट्य संस्था पथ के कलाकारों ने प्रदर्शन किया गया। इस नाटक में बूस्टर डोज की विस्तृत जानकारी के अतिरिक्त सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना,आदि के बारे में घटनाओं के माध्यम से मनोरंजक ढंग से बताया गया। नाटक प्रदर्शन के समय ग्राम प्रधान सहित कई गणमान्य सहित उपस्थित जनसमूह ने काफी पसंद किया। नाटक प्रदर्शन के अलावा इन गांवों मे हैंडविल तथा आपातकालीन सेवाओं के नम्बर वाले फ्लैक्स भी लगाये गये। नाटक तथा हैंडबिल वितरण के कार्य को को सफल बनाने में सुमन सौरभ, रूपेश कुमार,ख़ुर्शिद आलम, प्रिया राय ,ललित कुमार, नेहा तमांग, सुषमा प्रमाणिक, आमिर अरशद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।