मिरर मीडिया : मौजूदा CJI जस्टिस रमना ने केंद्र सरकार को जस्टिस यू यू ललित के नाम की सिफारिश भेजी है। संभवतः यू यू ललित देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। परम्परा के मुताबिक रिटायर होने वाले CJI नए CJI के नाम की सिफारिश करते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 26 अगस्त को CJI रमना रिटायर हो रहे हैं।
बता दें कि जस्टिस यूयू ललित मुसलमानों में ‘तीन तलाक’ की प्रथा को अवैध ठहराने समेत कई ऐतिहासिक फैसलों का हिस्सा रहे हैं। वह ऐसे दूसरे प्रधान न्यायाधीश होंगे, जिन्हें बार से सीधे शीर्ष अदालत की पीठ में पदोन्नत किया गया।
जस्टिस ललित मौजूदा प्रधान न्यायाधीश एन. वी. रमण के सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद 27 अगस्त को भारत के 49वें सीजेआई बनने के लिए कतार में हैं। जस्टिस ललित को 13 अगस्त 2014 को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया था। तब वह जाने-माने वकील थे।