जमशेदपुर : साकची रामलीला मैदान के पास से आज अतिक्रमण हटाया गया। जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार के निर्देश पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।

इस दौरान जमीन पर अवैध कब्जा करनेवालों से जहां जुर्माना वसूली की गई। वहीं कईयों को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है।

बता दें कि साकची रामलीला मैदान के पास सरकारी जमीन पर कई लोगों ने मवेशियों को बांधकर अवैध कब्जा कर रखा है। जिससे उस क्षेत्र के आस-पास गंदगी का अंंबार तो है ही। वहीं मवेशियों को खुला छोड देने की वजह से वहां जाम की समस्या भी उत्पन्न हाे जाती है। अतिक्रमणकारियों के खिलाफ आज अभियान चलाते हुए 24 घंटे के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाने पर कड़ी कार्रवाई की सख्त चेतावनी दी गई है।