मिरर मीडिया : धनबाद में पोस्टऑफिस के आधार केंद्र के सेट स्टोर रूम में आग लगने से अफरा तफरी मच गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी और पूरा परिसर धुआं-धुआं हो गया। जिसके बाद वहां अफरा तफरी मच गई। वही पोस्ट ऑफिस कार्यालय परिसर में मौजूद सभी लोग बाहर निकल गए।

वहीं सूचना पाकर अग्नि समन विभाग से दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंच गई। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही इस घटना में कई कंप्यूटर उपकरण जलकर खाक हो गया।
मीडिया को पूरी जानकारी देते हुए पोस्ट मास्टर मनोज कुमार साह ने बताया कि पैने 12 बजे के आसपास अचानक से धुआं निकलने लगा। जिसके बाद इलेक्ट्रीशियन को बुलाया गया। लेकिन अचानक से ज्यादा धुआ निकलने के कारण फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही फायर अफसर लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट है। पानी का रिसाव होने के कारण शॉर्ट सर्किट होने के वजह से आग लग गई। सही समय पर सूचना मिलने के कारण आग पर काबू पा लिया गया।