Homeधनबादझारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक सम्पन्न : RTE...

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक सम्पन्न : RTE के तहत पूर्व में 500 से अधिक छोटे निजी विद्यालयों के आवेदन पर मान्यता देने की मांग

मिरर मीडिया : शनिवार को गांधी सेवा सदन में  झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान एसोसिएशन ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत 500 से अधिक स्कूलों द्वारा मान्यता के लिए दिए गए आवेदन को जल्द से जल्द मान्यता दिए जाने की मांग की। 

वही झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिला सचिव इरफान खान ने कहा कि यू डायस प्राप्त छोटे निजी विद्यालय जो बहुत ही कम मासिक शुल्क में बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं वैसे विद्यालयों का दोहन करना शिक्षा विभाग बंद करें। अगर जिला शिक्षा विभाग तत्काल गलत तरीके से दी जा रही मान्यता पर रोक नहीं लगाती है तो एसोसिएशन इसके खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर तत्काल रोक लगाने का काम करेगी।
साथ ही उन्होंने पूर्व में यू डायस के 500 से अधिक छोटे निजी विद्यालयों के मान्यता देने की मांग की।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular