जमशेदपुर :गोविंदपुर व बारीगोड़ा में रेलवे ओवरब्रिज का इंतजार कर रहें लोगों का यह इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है। टाटानगर स्टेशन से गोविंदपुर हाल्ट के बीच दो ओवरब्रिज जल्द बनेंगे। सांसद विद्युत वरण महतो के साथ छोटा गोविंदपुर, राहरगोड़ा और जोजोबेड़ा न्यूवोको कंपनी गेट के आसपास स्थल निरीक्षण के बाद डीआरएम विजय कुमार साहू ने यह जानकारी दी। डीआरएम के साथ रेलवे के इंजीनियरिंग व कंस्ट्रक्शन अधिकारी भी साथ थे। दरअसल, सांसद के जनता दरबार में स्थानीय लोगों व कई संगठनों ने रेलवे ओवरब्रिज नहीं रहने के कारण क्षेत्र की समस्या उठाई थी। इससे सांसद ने यात्री सुविधा के तहत कई अन्य मुद्दा डीआरएम के समक्ष उठाया है। डीआरएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान लोगों को बताया कि दोनों स्थानों के लिए रेलवे ओवरब्रिज की स्वीकृति हो चुकी है। दोनों ही स्थानों पर राज्य सरकार की ओर से पहुंच पथ का निर्माण किया जाना है। बारीगोड़ा रेलवे ओवरब्रिज कार्य का शिलान्यास कर जल्द कार्य शुरू होगा। गोविंदपुर में ओवरब्रिज के लिए कुछ जमीन अधिग्रहण संबंधी मामला लंबित है, जिसका समाधान होने काम शुरू हो जाएगा।