हिंदी दिवस पर राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन : धनबाद रेल मंडल प्रबंधक ने हिंदी में कार्य करने की शपथ दिलाते हुए राष्ट्रभाषा हिंदी में कामकाज करने कि सभी से अपील की
1 min read
मिरर मीडिया : हिंदी दिवस के अवसर पर धनबाद मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में राजभाषा संकल्प समारोह का आयोजन किया गया। इस बाबत धनबाद रेल मंडल प्रबंधक आशीष बंसल ने सभी रेल कर्मियों को हिंदी दिवस के मौके पर हिंदी में कार्य करने की शपथ दिलाई। वहीं मंडल रेल प्रबंधक ने बताया कि आज 14 सितंबर को पूरे देश में हिंदी दिवस मनाया जाता है जिसके उपलक्ष्य में हिंदी को ज्यादा से ज्यादा महत्व देते हुए इसका प्रयोग को लेकर धनबाद मंडल कार्यालय में हिंदी दिवस को लेकर लोगों को शपथ दिलाई गई।
हिंदी को सरलता से लोग समझे और हिंदी भाषा को बढ़ावा दें। क्योंकि हिंदी है हम वतन है हिन्दोस्तां हमारा यह स्लोगन आज भी हम सभी के दिल में है। उन्होंने बताया कि 14 सितंबर 1949 को हिंदी राष्ट्रभाषा के रूप अंगीकृत की गई थी, लेकिन अभी तक हिंदी में सभी कामकाज नहीं किए जाते हैं। कई जगहों पर कामकाज आज भी अंग्रेजी में ही किए जाते हैं।
उन्होंने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व देशवासियों से अपील की है कि वह अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी मे कामकाज करने के लिए अग्रसर हों। ज्यादा से ज्यादा लोग हिंदी का इस्तेमाल करें।