झारखंड में मैट्रिक और इंटर के स्टेट टॉपर को इस बार : शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान, फ़िर देंगे कार

mirrormedia
1 Min Read

मिरर मीडिया : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने फ़िर ऐलान किया है कि वे मैट्रिक बोर्ड और इंटर में राज्य स्तर पर टाॅप करने वाले छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से ऑल्टो कार गिफ्ट देंगे। बता दें कि यह ऐलान इसरी बाजार स्थित पारसनाथ इंटर-डिग्री कॉलेज के 38वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शुक्रवार को कही।

वहीं उन्होंने कहा कि बच्चे मन लगाकर पढ़ाई करें। शिक्षक भी पढ़ाने में कोताही न बरतें। राज्य सरकार राज्य के तीन टाॅपर प्रथम, द्वितीय व तृतीय को क्रमश: तीन लाख, दो लाख व एक लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दे रही है। मंत्री ने खासकर शिक्षकों से पूरी ईमानदारी से बच्चों को पढ़ाने की अपील की।

Share This Article
Follow:
Mirror media digital laboratory Pvt. Ltd. Established February 2019. It is a Social Website channel Releted to News From all over india and Abroad with Reflection of truth. Mirror media is Connecting the people 24x7 and show all news and Views
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *