मिरर मीडिया : अंधविश्वास के नाम पर फ़िर डायन बताकर महिला व पुरुष से मारपीट की घटना का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आपको बता दें क़ी झारखंड के दुमका स्थित सरैयाहाट थाना क्षेत्र के अस्वारी गांव में अंधविश्वास में डायन बताकर 3 महिला समेत चार लोगों के साथ ना केवल मारपीट की गई, बल्कि उन्हें मलमूत्र पिलाया गया। फिर गर्म लोहे से पूरे शरीर को दागा गया।
हालांकि ये घटना शनिवार की बताई जा रही है।
जहाँ उक्त लोगों को गांव के ही लोगों ने डायन का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई की। साथ ही सभी को मलमूत्र बोतल के जरिए जबरन पिलाया। इतने में भी उनलोगों का मन नहीं पसीजा तो लोहा गर्म कर दो लोगों के शरीर को बेरहमी से दागा।
इधर डरा सहमा पीड़ित परिवार को पुलिस से गुहार लगाने की हिम्मत नहीं दिखा सकी। रविवार को जब पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो थानाप्रभारी विनय कुमार पुलिस बल को गांव भेज सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट भिजवाया। जहां से दो की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया गया। पीड़ितों ने बताया कि उनको अब भी डर लग रहा है, न जाने आगे उनके साथ क्या होगा। हालांकि पीड़ित पक्ष की तरफ से आरोपियों के खिलाफ पुलिस में कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है।