Homeराज्यजम्मू कश्मीरजम्मू कश्मीर - आतंकियों ने बीजेपी नेता जावेद अहमद डार क़ो बनाया...

जम्मू कश्मीर – आतंकियों ने बीजेपी नेता जावेद अहमद डार क़ो बनाया निशाना : हुई मौत



मिरर मीडिया : फिर एक बार आतंकियों ने बीजेपी नेता क़ो निशाना बनाया हैं। आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर के कुलगाम में बीजेपी नेता जावेद अहमद डार क़ो आतंकियों ने निशाना बनाते हुए इस वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक आतंकी वारदात में गोली लगने के बाद जावेद गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया। हालांकि अस्पताल में बीजेपी नेता ने दम तोड़ दिया।

हालांकि हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार जावेद अहमद बीजेपी की कुलगाम यूनिट के सदस्य थे और उन पर होमशालीबाग चुनाव क्षेत्र का प्रभार भी था।

बता दें आतंकी लगातार बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं। पिछले हफ्ते ही आतंकियों ने ऐसी ही एक घटना को अंजाम दिया था। जिसमें आतंकियों ने बीजेपी नेता गुलाम रसूल डार और उनकी पत्नी पर फायरिंग कर दी जिसके बाद इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी।


Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular