Homeराज्यJamshedpur Newsऋतु के साथ दुर्व्‍यवहार को लेकर परिजन पहुंंचे शिक्षा विभाग, कार्यालय की...

ऋतु के साथ दुर्व्‍यवहार को लेकर परिजन पहुंंचे शिक्षा विभाग, कार्यालय की तालाबंदी, आरोपी शिक्षिका गिरफ्तार

जमशेदपुर : शारदामणि गर्ल्स हाई स्कूल साकची में छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर शनिवार को छात्रा के परिजनों और छाया नगर बस्ती के लोगों ने जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचकर कार्यालय की तालाबंदी कर दी। शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को अंदर ही बंद कर दिया। छात्रा के परिजन स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई और ऋतु के इलाज के खर्च की मांग कर रहे है। वहीं लगातार बढ़ते दबाव को देखते हुए साकची थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षिका चंद्रा दास को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि शारदामणि स्कूल के कक्षा नौवीं की छात्रा ऋतु मुखी ने नकल करते पकड़े जाने पर शुक्रवार को आत्मदाह का प्रयास किया था। उसने स्कूल से घर पहुंचने के बाद शरीर पर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी। गंभीर रूप से झुलसी छात्रा को पहले एमजीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने टीएमएच रेफर कर दिया। छात्रा जिंदगी और मौत से जूझ रही है। वही स्कूल की छात्राओं ने बताया कि शिक्षिका चंद्रा दास ने ऋतु के साथ बेहद ही अश्लील व्यवहार किया था। जिससे ऋतु काफी आहत हुई थी। वहीं आंदोलनरत छात्र संगठन व मुखी समाज छात्रा के बेहतर इलाज और इलाज में आने वाले सभी खर्च वहन करने की मांग को लेकर आंदोलित हैं।

Most Popular