जमशेदपुर : केयू के छात्रों का यूजीसी नेट में उम्दा प्रदर्शन रहा। कोल्हान विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा विभाग के लगभग 21 छात्रों ने नेट और 01 छात्र ने जेआरएफ के साथ नेट क्वालीफाई किया है। कोल्हान विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. गंगाधर पांडा ने राष्ट्रीय स्तर के इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि इसका श्रेय छात्रों और विभाग के ऊर्जावान शिक्षकों के अथक प्रयास को जाता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि इस परिणाम से उत्साहित होकर विश्वविद्यालय पुनः राजभवन, उच्च शिक्षा विभाग और जेपीएससी से अनुरोध करेगा कि जल्द इस विभागों के शिक्षकों नियुक्ति की जाये, जिससे इन प्रतिभावान छात्रों को यूजीसी मानक के अनुसार गुणवत्तापूर्ण शोध कराया जा सके। विदित हो कि हमारे अथक प्रयास से विगत एक वर्ष में केयू को लगभग 100 नए पूर्णकालिक शिक्षकों की नियुक्ति जेपीएससी से हुई है।
साथ ही आगामी 10 तारीख को यूनिवर्सिटी रिसर्च काउंसिल की बैठक में विभाग के पीएचडी कोर्स वर्क कर चुके छात्रों को यूजीसी मानक के अनुसार शोध कराने से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान निकला जायेगा। साथ ही उन्होंने सभी छात्रों और शिक्षकों को अनवरत और कठिन प्रयास कर राष्ट्रीय स्तर पर कोल्हान विश्वविद्यालय का नाम रौशन करने की प्रेरणा दी।
केयू के छात्रों का यूजीसी नेट में उम्दा प्रदर्शन

Leave a comment