मिरर मीडिया : शहर में हो रहे अवैध बालू का धड़ल्ले से हो रहे परिचालन मामले में उपायुक्त संदीप सिंह के संज्ञान के बाद अधिकारियों कि नींद खुली इसका नतीजा यह हुआ कि आज यानी बुधवार की सुबह शहर में कहीं भी अवैध बालू लदी गाड़ियां नजर नहीं आई। इससे यह स्पष्ट प्रतीत होता है की शहर में बिना चालान के अवैध रूप से हो रहे बालु की तस्करी में कहीं न कहीं अधिकारियों की मौन सहमति थी ।

बता दें कि प्रतिदिन सुबह शहर में पुलिस लाइन एवम हटिया मोड़ से लेकर एसडीएम आवास तक अवैध रूप से बालू लदी गाड़ियां खड़ी रहती थी और बिना चालान के अवैध रूप से इसकी तस्करी जारी थी मिरर मीडिया ने इस संबंध में खबरों को प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को जांच कर उचित कार्रवाई के निर्देश दिए थे।
उपायुक्त के निर्देश के बाद असर दिखा और संबधित अधिकारी जागे हालंकि यह असर केवल 1 दिन का रहेगा या फिर प्रतिदिन अवैध रूप से बालू लदी गाड़ियों को बिना चालान शहर में प्रवेश पर रोक लगेगी यह देखने वाली बात होगी।