मिरर मीडिया : धनबाद के स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) कार्यालय के समक्ष धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ ने आज से अनिश्चितकालिन धरना पर बैठ गए है। संघ ने आरोप लगाया है कि कंपनी जबरन मजदूरों कि छटनी कर रही है, कंपनी मेनपवार को बढ़ा नहीं रही है और ना ही कोयला दे रही है जिससे वाशरी में कार्यरत मजदूर पर कंपनी जबरन झूठ बोल कर छटनी कर रही है।
कंपनी मजदूर विरोधी काम कर मजदूरों को हटाने का और जबरन झूठा आरोप दे कर छटनी कर रही है जबकी कंपनी मजदूरों से काम ही नहीं लेना चाहती और संघ कंपनी द्वारा मजदूर विरोधी कदम का विरोध कर रही है ।