मिरर मीडिया : शुक्रवार को धनबाद अंचल कार्यालय का अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान अंचल निरीक्षक श्याम लाल माझी को जमकर फटकार लगाई एवम कार्यालय में अवैध लोगों के प्रवेश पर रोक को लेकर हिदायत दी। वहीं कार्यालय की साफ सफाई और व्यवस्था चाक-चौबंद रखने हेतु अंचल अधिकारी प्रशांत लायक को भी उचित दिशा निर्देश दिए।

पूरे मामले पर जानकारी देते हुए मिरर मीडिया को अपर समाहर्ता नंदकिशोर गुप्ता ने बताया कि पिछले दिनों अंचल निरीक्षक कार्यालय में अवैध रूप से बैठे व्यक्ति के संबंध में खबर प्रकाशन में आया था जिसको लेकर जांच की गई हैं। साथ ही कार्यालय परिसर में गंदगी का अंबार है इसकी भी नियमित सफाई हो इसकी व्यवस्था 24 घंटे के भीतर सुनिश्चित करने हेतु अंचल अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्होने कहा कि यदि कार्यालय परिसर में या कक्ष में दलाल का अनाधिकृत रूप से प्रवेश होता है तो इसके लिए संबधित अधिकारी सहित अंचल अधिकारी भी दोषी होंगे । परिसर के अंदर सीसीटीवी से निगरानी की जाएगी आम लोगों की समस्याओं का स समय निष्पादन भी किया जाएगा ताकि लोगों को अंचल कार्यालय के चक्कर लगाना ना पड़े।
बता दें विगत दिनों मिरर मीडिया में खबर प्रकाशित हुआ था कि अंचल कार्यालय में किस प्रकार दलाल हावी रहते है एवम अवैध कंप्यूटर के रूप में कार्यरत हैं इस दौरान निरीक्षक के कार्यालय में एक सख्स बैठे हुआ पाया गया था जो कैमरा देखकर भाग खड़ा हुआ था।