मिरर मीडिया : संतोष सिंह को कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोनीत किए जाने के बाद मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ धनबाद स्टेशन पर पहुंचे। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े के साथ उनका देकर स्वागत किया। साथ ही माल्यार्पण कर एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिवादन किया।
वहीं संतोष सिंह ने बताया कि कांग्रेस में सभी को साथ लेकर कांग्रेस संगठन को मजबूत करना ही उनका लक्ष्य है। साथ ही धनबादवासियों को संदेश देते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भारत जोड़ने के लिए सड़क पर निकल पड़े है, जिसके तहत सभी को जोड़ने का कार्य किया जाएगा।