अजय पासवान के समर्थकों का SNMMCH में हंगामा : हत्यारे की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर पुलिस के खिलाफ की नारेबाजी

मिरर मीडिया : सोमवार की देर रात्रि सरायढेला थाना क्षेत्र के बगुला बस्ती में एक शादी समारोह में जमीन कारोबारी अजय पासवान को अपराधियों ने गोली मार दी। इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि बगुला बस्ती की जमीन के लिए अजय पासवान के पाटनर समीर मंडल की 23 जुलाई 2019 को कार्मिक नगर में हत्या कर दी गई थी। इस मामले में बुगला बस्ती के जय मंगल हजरा पर आरोप लगा था और वह जेल भी जा चुका है। कुछ दिन पूर्व ही वह जमानत पर छूट कर बाहर आया था। घटना की सूचना के बाद अजय पासवान के परिजन और शुभचिंतक भारी संख्या में अस्पताल में जमा हो गए और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करने लगे। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें शांत कराया। इस हत्याकांड में बगुला बस्ती के जयमंगल हजरा का नाम सामने आ रहा है जो अजय पासवान के पार्टनर समीर मंडल हत्याकांड में भी जेल जा चुका है। जमीन के मामले को लेकर अजय पासवान और जयमंगल हजरा में भी अदावत चल रही थी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वही अजय पासवान के समर्थकों ने कहा है कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तब तक वह बॉडी का डिस्पोजल भी नहीं करेंगे।

कार्मिक नगर के रहने वाले जमीन कारोबारी अजय पासवान बगुला बस्ती में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। यहां पर उन्हें पीछे से गोली मार दी गई गोली गर्दन के पीछे लगी और वह अचानक ही जमीन पर गिर पड़े। गोली लगने से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई। अजय पासवान को तुरंत ही एसएनएमएमसीएच ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है।

सरायढेला थाना प्रभारी वीर कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ तेज कर दी गई है पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है। सभी बिन्दुओ पर छानबीन चल रही है।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles