मिरर मीडिया : बिहार में अनलॉक 5 की तय तारीख आज खत्म हो रही है। कोरोना के कम होते मामले दर्ज होने के बाद बिहार में अनलॉक 6 की तैयारी शुरू हो चुकी है। इसके तहत और अधिक रियायतें मिल सकती हैं। लिहाज़ा आज होने वाली क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में प्रतिबन्ध हट सकती है।
बता दें कि अनलॉक 5 के तहत क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप ने स्कूलों और सिनेमा हॉल को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला लिया था। इसके अलावा शॉपिंग मॉल भी एक दिन के अंतराल पर खोले जाने की अनुमति मिल गई थी। वहीं, सार्वजनिक परिवहन सेवाओं में पूरी क्षमता के साथ यात्रा की छूट दी गई थी, लेकिन धार्मिक स्थलों के साथ ही पार्क को पूरी अवधि तक खोलने की अनुमति नहीं दी गई है।
विदित हो कि बिहार में इस समय रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है।जबकि पार्क सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक खोलने जाने की ही अनुमति है. रेटोरेंट, जिम ,क्लब, स्कूल कोचिंग में 50 से उपस्थिति में रखने का आदेश दिया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि अनलॉक 6 को लेकर आने वाले नए आदेश में छूट का दायरा और बढ़ाया जाएगा। इस दौरान धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। वहीं, नाइट कर्फ्यू में भी छूट मिलने की संभावना है और पार्क खुलने का समय भी बढ़ाया जा सकता है।