मिरर मीडिया : जिले में लगातार हो रही मोटरसाइकिल चोरी की घटना से पर्दा उठाते हुए पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्यों को 11 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है। बैंक मोड़ थाना में बुधवार को ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की पिछले दो महीने से मोटरसाइकिल चोरी की घटना की अपराध बढ़ रही थी इसको लेकर टीम का गठन किया गया था। जिसका वाद छापेमारी के दौरान तीन लोगो को हिरासत में लिया गया जिसमे अभिषेक शर्मा धनसार, शनि बालमिकी बैंक मोड़, दिग्गविजय प्रताप सिंह झरिया का रहने वाला है। अभिषेक शर्मा और शनि बाल्मिकी का अपराधिक इतिहास रहा है।
उन्होने यह भी बताया कि बैंक मोड़ तथा झरिया थाना से और भी मोटरसाइकिल चोरी की गई थी जिसकी पहचान कर ली गई है मोटरसाइकिल की पहचान के लिए जांच चल रही है।
बता दें की पकड़ाए गए सभी बाइक का कोयला चोरी में इस्तेमाल हो रहा था इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरी की बाइक से कोयला की तस्करी शहर में जारी है। हालंकि हत्याकांड को अंजाम देने वाले अपराधी अभी भी पुलिस के पहुंच से दूर है। प्रेसवार्ता में ग्रामीण एसपी रिष्मा रमेशन, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर अरविंद कुमार बिन्हा, बैंक मोड़ थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे।