दो गज की दूरी मास्क है जरूरी : छुटे हुए लोग जल्द से जल्द ले अपने बचे हुए वैक्सीन का डोज
मिरर मीडिया : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त संदीप सिंह के निर्देश पर जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग को कोरोना से पीड़ित मरीजों की पहचान, दूसरे प्रभावित देशों से धनबाद आने वाले लोगों की निगरानी करने, भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क का प्रयोग करने संबंधी अन्य निर्देश दिए गए हैं। जिला महामारी रोग नियंत्रण विभाग ने सभी प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है।
वहीं सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट और गंभीर है। पिछली बार कोरोना के मामले को देखते हुए इस बार विभाग हर पहलुओं पर विशेष निगाह बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी को डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना बहुत जरूरी है।
वहीं नए वर्ष में पर्यटन स्थलों पर भीड़ भाड़ को लेकर विश्वकर्मा ने लोगों से अपील की है कि कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए लोग नया साल का जश्न मनाए ताकि वे सुरक्षित रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द सभी लोग अपने वैक्सीनेशन के डोज पूरी करवा ले।
👉🏻मास्क का प्रयोग जरूर करें
👉🏻भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचें
👉🏻वैक्सीनेशन के सभी डोज लगवाएं