बिजली जीएम नें हीरापुर, जेसी मल्लिक सहित कई क्षेत्रों का किया अचौक निरीक्षण : अनियमितता पाए गए घरों के विरुद्ध की जाएगी कड़ी कार्रवाई
मिरर मीडिया : शनिवार को स्पेशल ड्राइव के तहत हीरापुर, तेलीपाड़ा, चिरागोरा, जेसी मल्लिक, मास्टर पाड़ा इलाको में बिजली विभाग द्वारा अचौक निरीक्षण किया गया। इस दौरान इलाकों के करीब 25 घरों का निरीक्षण किया गया जिसमे करीब 5 घरों में विद्युत कनेक्शन कटने के बावजूद बिजली की चोरी कर विद्युत का उपयोग करते पाया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक हरेंद्र सिंह कार्यपालक अभियंता शैलेंद्र तिवारी सहित विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे
मौके पर मौजुद बिजली जीएम ने बताया कि जेसी मलिक, तेलीपाड़ा, हीरापुर इलाकों में कई विद्युत कनेक्शन काटे जाने के बावजूद भी बिजली का उपयोग किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी इसके आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है वहीं कई घरों में अवैध रूप से कनेक्शन लेकर उपयोग किया जा रहा है।
इन इलाकों में करीब 22 घंटे बिजली दी जाती है लेकिन उतना आउटपुट नहीं मिल पा रहा था जिस कारण कुछ घरों को चिन्हित कर आकलन की जा रही है। करीब 25 घरों का निरीक्षण किया गया जिसमें से करीब 5 घरों में त्रुटियां पाई गई हैं जिनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आगे भी जिन इलाकों में ऐसी अनियमितता पाई जाएगी वहां पर भी निरीक्षण किया जाएगा।