मिरर मीडिया : बरवाअड्डा पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा मे केमिकल, स्टीकर और बोतल के ढक्कन सहित एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया है।
पूरे मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी अमर पांडे ने बताया कि यह सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ गिरोह अवैध तरीके से नकली शराब बना रहे हैं इनके द्वारा विभिन्न कम्पनी के लेबल और स्पीकर का प्रयोग कर धड़ल्ले से नकली शराब का निर्माण किया जा रहा है। शराब बनाने वाली इरिस कम्पनी ने भी इस मामले में शिकायत की गई थी। कंपनी के लेबल और स्पीकर का हूबहू प्रत्यारोपण कर नकली शराब बनाकर बाजार में बेचा जा रहा है।

जिसके बाद थाना प्रभारी विक्रम सिंह द्वारा छापामारी अभियान चलाते हुए कारोबार में संलिप्त राजगंज थाना क्षेत्र के बगदाहा निवासी संजय महतो को हिरासत में लिया जो की बीते रात अपनी स्कुटी से कैमिकल और रेपर लेकर बरवाअड्डा से राजगंज की ओर जा रहा था ।
थाना प्रभारी विक्रम कुमार सिंह ने टीम गठीत कर छापेमारी की जिसमें लोहार बरवा के पास से स्कुटी JH 10EV 4679 से संजय कुमार महतो शराब के बोतल का ढक्कन लेबल अबकारी विभाग के स्टीकर और नौ गैलन कैमिकल लेकर जा रहे थे । जिसे पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा। पकड़े ग्ए आरोपी के निशानदेही पर पुलिस और भी आरोपीयों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है