जमशेदपुर : रैफ 106 बटालियन की ओर से छह दिवसीय फेमेक्स इस कार्यक्रम के तीसरे दिन रैफ के जवानों ने साकची और मानगो में स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के तहत सार्वजनिक इलाकों में साफ-सफाई की गई। साफ-सफाई करने के बाद पौधारोपण भी किया गया। इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता मार्च भी निकाला गया। वहीं लोगों से अपील की गई कि वे अपने आस-पास साफ-सफाई बनाए रखे। मौके पर मौजूद 106 बटालियन डिप्टी कमांडेंट पतरस पूर्ति ने बताया कि यह अभियान सोमवार से शुरू हुए है, जो कि शनिवार तक चलेगा। इस अभियान में जवान कई तरह के कार्यक्रम करेंगे। जिसमे फ्लैग मार्च और सफाई अभियान भी शामिल है। हर दिन अलग-अलग इलाकों में अभियान चलाया जायेगा। इस मौके पर बबलू थापा, संजय सरकार, एसआई बाल कृष्ण, एसआई कमल किशोर विश्वास और जवानों के अलावा स्थानीय थानों के अधिकारी मौजूद रहे।
रैफ के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधारोपण

Leave a comment