Homeदेवघरआज महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है : देवघर बाबाधाम बना...

आज महाशिवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है : देवघर बाबाधाम बना आकर्षण का केंद्र

मिरर मीडिया : देश विदेश में आज बड़े धूमधाम से महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है। देश के 12 ज्योतिर्लिङ्ग सहित महादेव के मंदिरों में साज सज्जा कर भव्य रूप से आयोजन किया गया है।


बता दें कि हिंदू पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि का त्योहार हर साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है।

इस दिन भगवान शिव और माँ पार्वती का विवाह संपन्न हुआ था। ऐसा मान्यता भी है कि इस दिन भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों का धरती पर प्रकाट्य हुआ था। हालांकि इस बार महाशिवरात्रि की अंग्रेजी तारीख को लेकर लोगों में बड़ा कन्फ्यूजन है। कुछ लोग 18 फरवरी को महाशिवरात्रि बता रहे हैं तो कुछ 19 फरवरी को।

जबकि हिंदू पंचांग के अनुसार, महाशिवरात्रि का त्योहार शनिवार, 18 फरवरी को रात 8 बजकर 03 मिनट पर प्रारंभ होगा और इसका समापन रविवार, 19 फरवरी को शाम 04 बजकर 19 मिनट पर होगा। चूंकि महाशिवरात्रि की पूजा निशिता काल में की जाती है, इसलिए यह त्योहार 18 फरवरी को ही मनाना उचित होगा।

इधर देवघर में महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है। नए रुट लाइन पर बेहद ही मनमोहक और भव्य सजावट की गई है। टावर चौक के पास लगाई गई आकर्षक विधुत सज्जा और शेर की दहाड़ आकर्षण का केंद्र बना है। जबकि तोरण द्वार पर बने चारधाम मंदिर, दक्षिणेश्वर मंदिर, तारापीठ, कामरूप कामाख्या मंदिर शहर की भव्यता को देखने के बाद नजर ही नहीं हटेगी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular