बागबेड़ा व घाघीडीह में पीडीएस दुकानों का औचक निरीक्षण, निर्देश
1 min read
जमशेदपुर : कार्यपालक दण्डाधिकारी सह प्रभारी पणन पदाधिकारी निशा कुमारी द्वारा मानगो व सुश्री ज्योति कुमारी द्वारा बागबेड़ा व घाघीडीह क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों द्वारा स्टॉक पंजी व वितरण पंजी को सत्यापित किया गया। जांच के क्रम में सभी को दुकानों को पिंक रंग से रंगने, दुकान के बाहर लाभुकों की सूची लगाने, सूचना पट्ट में फोर्टिफाइड चावल को लेकर जागरूकता, जनशिकायत पंजी रखने, मुफ्त राशन वितरण की जानकारी प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया।

जनवरी माह का खाद्यान्न वितरण हुआ या नहीं इसकी जानकारी ली गई, मापतौल मशीन का ईपॉश मशीन से कनेक्शन जांचा गया। ताकि सही मात्रा में ही अनाज मिले, मृत या स्थानांतरित लाभुक का नाम राशन कार्ड से हटाने में प्रगति, अपवाद में राशन उठाने वाले लाभुकों का सत्यापन करना, सभी लाभुकों का आधार सीडिंग(मुखिया का आधार सीडेड है पर अन्य सदस्यों को नहीं होने की स्थिति में) तथा अन्य बिंदुओं पर जांच की जा रही।