उपायुक्त ने अपूर्ण योजनाओं को लेकर जताई अप्रसन्नता, संवेदकों को ब्लैकलिस्ट करने की चेतावनी

जमशेदपुर : उपायुक्त विजया जाधव द्वारा पेयजल व स्वच्छता विभाग, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, शिक्षा विभाग तथा डीएमएफटी से संचालित अन्य विभागीय योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में पेयजल व स्वच्छता विभाग के संवेदकों से कार्य पूर्ण होने में हो रही देरी पर नाराजगी जाहिर की गई। उपायुक्त ने स्पष्ट कहा कि कार्य पूर्णता को लेकर निर्धारित समयावधि से कई योजनायें लगभग 3 महीने की देरी से चल रही है, सभी योजनाओं को फरवरी माह के अंत तक हर हाल में पूरा करें अन्यथा ब्लैकलिस्ट करने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 व 2019-20 की योजनाओं के पूर्ण नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। डीएमएफटी में ली गई ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल तथा शिक्षा विभाग की योजनाओं की गहन समीक्षा की गई तथा सभी योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूरा करने का निदेश दिया गया। बैठक में निदेशक डीआरडीए सौरभ सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, जिला योजना पदाधिकारी अरूण द्विवेदी तथा अन्य संबंधित विभागों के अभियंता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Latest Articles