HomeधनबादIIT ISM धनबाद की ओर से मिशन लाइफ चूज लाइफ प्रतियोगिता का...

IIT ISM धनबाद की ओर से मिशन लाइफ चूज लाइफ प्रतियोगिता का आयोजन : ऊर्जा, पानी पर्यावरण जैसे सात थीम पर पर्यावरण के प्रति जागरूकता का संदेश देने के लिए करें आवेदन : प्रधानमंत्री के मंत्र लाइफ: लाइफस्टाइल फार इंवायरमेंट से जुड़ने का सुनहरा मौका

मिरर मीडिया : पर्यावरण के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूकता का संदेश देने के लिए प्रधानमंत्री ने पर्यावरण के प्रति जागरूक जीवनशैली की दिशा में एक जन आंदोलन को लेकर एक साथ आने के लिए वैश्विक समुदाय को लाइफ: लाइफस्टाइल फार इंवायरमेंट का मंत्र दिया है। बता दें कि  इसका उद्देश्य व्यक्तियों को अपने दैनिक जीवन में सरल कार्य करने के लिए प्रेरित करना है।

वहीं इसी उद्देश्य से एनविस सेंटर आइआइटी आइएसएम धनबाद की ओर से मिशन लाइफ के सात विषयों को समेटते हुए मिशन लाइफ चूज लाइफ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें अपने विचारों और रचनात्मक कलाकृति को चित्र, पोस्टर या स्लोगन के साथ और लघु फिल्म के रूप में प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। इसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं जिसके लिए यहां आवेदन मांगा गया है।

बता दें कि 31 मार्च तक ismenvis.nic.in पर आवेदन किया जा सकेगा। इसमें धनबाद समेत किसी भी जिले के छात्र भाग ले सकते हैं।

मिशन लाइफ प्रतियोगिता के अंतर्गत नर्सरी से बारहवीं तक के सभी ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं जबकि लघु फिल्म निर्माण प्रतियोगिता के लिए सभी आयु वर्ग के भाग ले सकते हैं।

प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तकनीकी मापदंड के अनुसार प्रतिभागी ए-थ्री पेज पर ड्राइंग-पोस्टर को हाथ से बना सकते हैं या स्केच भी कर सकते हैं। वहीं डिजिटल रूप से डिजाइन किए गए पोस्टर के मामले में प्रतिभागियों को उच्च रेज्ल्यूशन के साथ डिजाइन करना आवश्यक होगा और गूगल फार्म में डिजाइन के लिए उपयोग किए जाने वाले साफ्टवेयर का उल्लेख भी।

प्रतिभागियों को दो तस्वीर अपलोड करनी है। इसमें ड्राइंग-पोस्टर पकड़े हुए प्रतिभागी की एक तस्वीर, ड्राइंग-पोस्टर की स्पष्ट तस्वीर, ड्राइंग-पोस्टर को अपलोड करने से पहले उसका नाम बदलकर प्रतिभागी का नाम करके देना है।

चित्र-पोस्टर केवल जेपीईजी प्रारूप में ही प्रस्तुत किए जा सकते हैं। वहीं अपलोड की गई ड्राइंग-पोस्टर टेक्स्ट और ग्राफिक्स-इमेज के साथ स्पष्ट रूप से दिखना चाहिए।

इसके इतर प्रतियोगिता के लिए निर्धारित तकनीकी मापदंड के अनुसार लघु-वीडियो की लंबाई अधिकतम 10 मिनट होनी चाहिए। जबकि वीडियो अच्छी गुणवत्ता (720पी-1080पी) में रिकार्ड करें। लघु-वीडियो को अपलोड करने से पहले उसका नाम बदलकर प्रतिभागी का नाम करें। लघु-वीडियो केवल एमपी-फोर-एमकेवी प्रारूप में ही बनाएं।

गौरतलब है कि मिशन लाइफ के सात थीम में
ऊर्जा बचाएं, पानी बचाएं, सिंगल यूज प्लास्टिक को कम करें, सस्टेनेबल फूड सिस्टम अपनाएं, कूड़ा कम करें, हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं और ई-वेस्ट कम करना शामिल है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular