HomeधनबादDhanbadअगले पांच दिनों तक धनबाद सहित इन जिलों में 12 से 15...

अगले पांच दिनों तक धनबाद सहित इन जिलों में 12 से 15 घंटे तक काटी जाएगी बिजली : तकनिकी खराबी के कारण विधुत आपूर्ति में 50 % की कटौती

मिरर मीडिया : झारखंड के कई जिले अगले पांच दिनों तक बिजली संकट से जूझने वाला है। दरअसल दामोदर घाटी निगम की कोडरमा थर्मल पावर की बिजली उत्पादन करने वाली यूनिट में रविवार को अचानक तकनीकी खराबी आई है। इसके कारण झारखंड के धनबाद जिला सहित कई इलाकों में डीवीसी ने पावर सप्लाई में पचास प्रतिशत से अधिक की कटौती कर दी है।

यानी धनबाद, कोडरमा, गिरीडीह, हजारीबाग, रामगढ़, रांची व बोकारो में इसका असर देखने को मिलेगा। लिहाजा डीवीसी से पर्याप्त बिजली आपूर्ति नहीं होने के कारण पूरे धनबाद जिले में बिजली की आंखमिचौली जारी है। हर आंधे घंटे पर बिजली कट रही है। बता दें कि पहले ही शहर में रोजाना आठ से दस घंटे बिजली कट रही थी। अब इस नए फरमान से 12 से 15 घंटे तक कटौती होगी। जबकि ग्रामीण इलाकों में 17 से 18 घंटे तक बिजली कटौती शुरू हो गई है।

हालांकि डीवीसी ने इससे संबंधित नोटिस झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के चेयरमैन सहित धनबाद एरिया बोर्ड को भी जारी किया है। कि आने वाले पांच दिनों तक डीवीसी ने पूरे झारखंड में पचास प्रतिशत तक बिजली सप्लाई में कमी रखेगी।

गौरतलब है कि धनबाद शहर को पीक आवर में 70 व पूरे धनबाद में डीवीसी से सौ मेगावाट बिजली की आवश्यकता है, जिसमें धनबाद में कांड्रा ग्रिड से 20 मेगावाट, पुटकी से 60 मेगावाट व पाथरडीह से 15 मेगावाट बिजली आती है। इसमें पुटकी और पाथरडीह ग्रिड को डीवीसी से, जबकि गोविंदपुर स्थित कांड्रा ग्रिड से बिजली मिल रही है।

लेकिन डीवीसी ने इसमें पचास प्रतिशत तक की कटौती कर दी है। इस वजह से लोड शेडिंग हो रहा है। इससे पावर ग्रिड में भी समस्या आ रही है। डीवीसी भी हर घंटे कटौती कर रही है। इधर फ़रवरी मार्च का समय बच्चों के लिए परीक्षा का समय होता है। ऐसे में बिजली कटौती से बच्‍चों की पढ़ाई का बाधित होना लाजमी है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular