Homeधनबादजिले के 7 थानों की पुलिस को एआरएफ व आइआरएडी तैयार करने...

जिले के 7 थानों की पुलिस को एआरएफ व आइआरएडी तैयार करने का दिया गया प्रशिक्षण

मिरर मीडिया धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार के निर्देशानुसार आज 7 थानों की पुलिस को एक्सीडेंट रिकॉर्डिंग फॉर्म (एआरएफ) तथा इंटीग्रेटेड रोड एक्सीडेंट डाटाबेस (आइआरएडी) तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया।

इस दौरान एसडीपीओ, निरसा पीताम्बर सिंह खरवार की अगुआई में मैथन में 7 थानों के पुलिस अधिकारियों को सड़क सुरक्षा प्रबंधक सुनील कुमार तथा आइआरएडी डीआरएम राजेश कुमार सिंह के द्वारा 14 बिंदु रिपोर्ट, एआरएफ रिपोर्ट एवं आइआरएडी में प्रविष्टि का प्रशिक्षण दिया गया।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular