नये मंडल रेल प्रबंधक से मिले ईसीआरकेयू के प्रतिनिधि : पुष्पगुच्छ देकर उनका किया स्वागत

Uday Kumar Pandey
2 Min Read

ईसीआरकेयू कर्मचारी हितों के लिए संघर्षरत – पांडेय

कर्मचारी हितों के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध – मंडल रेल प्रबंधक

मिरर मीडिया : ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का एक प्रतिनिधिमण्डल केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय के नेतृत्व में गुरूवार को नवनियुक्त मंडल रेल प्रबंधक कमल किशोर सिन्हा से उनके कक्ष में मिलकर परिचयात्मक बैठक की। यूनियन प्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका सम्मान सह स्वागत किया। कार्यक्रम का संयोजन वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अजीत कुमार ने किया।



इस अवसर पर कॉम पांडेय ने कहा कि ईसीआरकेयू शुरू से ही रेलकर्मियों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर संघर्ष किया है और प्रशासन के समक्ष उसे प्रस्तुत कर समाधान कराने का आग्रह किया है। सम्मिलित प्रयास से उन समस्याओं का निराकरण भी हुआ है। आगे भविष्य में भी हम संयुक्त प्रयास से इस मंडल के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने अपेक्षा प्रशासन से करते हैं।



प्रतिनिधिमण्डल में अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश, केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, बी बी सिंह, बी के झा, चंदन शुक्ल, बसंत दूबे, नेताजी सुभाष, सोमेन दत्ता, महेंद्र प्रसाद महतो, सुनील कुमार सिंह, सी पी पांडेय, वी के डी द्विवेदी, बी के साव तथा एन के खवास आदि उपस्थित रहे।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *