नगर स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक संपन्न

0
45

मिरर मीडिया : शनिवार को नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में नगर निगम के सभागार में नगर स्तरीय अंतर विभागीय अभिसरण समन्वय समिति की बैठक संपन्न हुई।

इस अवसर पर नगर आयुक्त ने कहा कि शहरी विकास के लिए सभी विभागों में आपसी समन्वय आवश्यक है। उन्होंने कहा 15वें वित्त के अंतर्गत काम की शुरुआत जल्दी प्रारंभ की जाएगी जिसमें नगर निगम सहयोग प्रदान करेगा।

सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग सभी कार्यों में सहयोग प्रदान कर रहा है। आने वाले जितने भी कार्यक्रम होंगे उसमें शहरी स्टेकहोल्डर का सहयोग आवश्यक है।

कार्यक्रम में उपस्थित पीएसआई इंडिया के प्रबंधक प्रेम कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन में बेहतर उपलब्धि के लिए सभी विभागों का अभिसरण आवश्यक है।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के डॉक्टर अमित कुमार ने मीजल्स रूबेला अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सभी विभाग को अभियान सफल बनाने एवं सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया।

कार्यक्रम में सिटी मैनेजर विनय कुमार यादव, डॉ ऋषभ, एनयूएचएम नोडल डॉक्टर संजीव कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप ने अपने अपने विचार व्यक्त किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here