March 27, 2023

Mirrormedia

Jharkhand no.1 hindi news provider

धनबाद मंडल का पी एन एम प्रभारी बने मो ज़्याऊद्दीन

1 min read

धनबाद मंडल का नेतृत्व सक्षम युवा हाथों में – डी के पांडेय।

मिरर मीडिया : धनबाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की डिविजनल कमिटी की आंतरिक बैठक ईसीआरकेयू धनबाद वन शाखा कार्यालय में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता केन्द्रीय अध्यक्ष डी के पांडेय ने किया। इस बैठक में ईसीआरकेयू के धनबाद मंडल में अवस्थित सभी शाखाओं के सचिव व प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मौके पर अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा भी उपस्थित रहे।

बैठक में पांडेय ने अपने अनुभवों और यूनियन के संघर्ष का संक्षिप्त विवरण उपस्थित सदस्यों के बीच रखा। उन्होंने कहा कि किसी संगठन की सफलता और ताकत उसके सदस्यों की सक्रियता और एकजुटता में निहित रहती है। नेतृत्व केवल उसे एक सकारात्मक उद्देश्य प्रदान करता है जिससे सामूहिक सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने बताया कि आज समय की मांग है कि धनबाद मंडल के रेलकर्मियों के हितों की लड़ाई का नेतृत्व एक सक्षम युवा हाथों में सौंपा जाए।

उन्होंने उपस्थित सदस्यों के समक्ष अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन का नाम पी एन एम प्रभारी के लिए प्रस्तावित किया जिसका सभी ने करतल ध्वनि और जोरदार नारों से समर्थन किया। इस घोषणा के साथ ही साथ उन्होंने सहायक महामंत्री ओमप्रकाश को मंडलीय कोर्डिनेटर नियुक्त किये जाने की भी घोषणा की। उपस्थित सदस्यों ने हर्ष ध्वनि के साथ समर्थन किया।

मो ज़्याऊद्दीन ने अपने वक्तव्य में कहा कि संगठन में कोई पद बड़ा या छोटा नहीं होता बल्कि जो संगठन में रहकर अपने सहकर्मियों के व्यापक हितों के कार्य करता है वही नेतृत्व के पंक्ति में आगे आ जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन हित में वे अपनी नयी जिम्मेदारी को भलीभाँति निभाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने आशा जताई कि सभी शाखाएँ उनका भरपूर सहयोग करेंगे. कॉम ओमप्रकाश ने कहा कि मंडलीय कोर्डिनेटर काम सभी शाखाओं में समन्वय और समरसता बिठा कर संगठन को शक्तिशाली बनाना होता है. उन्होंने इस कार्य के लिए सभी के समर्थन और सहयोग करने का आग्रह किया।

उक्त बैठक में बसंत दूबे, बी के झा, चंदन शुक्ला, सुनील कुमार सिंह, सी पी पाण्डेय, वी के डी द्विवेदी, महेंद्र प्रसाद महतो, नेताजी सुभाष, बी बी सिंह, अजीत कुमार,एस के श्रीवास्तव, सोमेन दत्ता, एन के खवास, परमेश्वर कुमार,विश्वजीत, रंजीत, आर एन विश्वकर्मा, रूपेश कुमार, सरयू प्रसाद सहित सैकड़ों रेलकर्मी उपस्थित रहे।

Share this news with your family and friends...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *