जमशेदपुर : अधिसूचित क्षेत्र समिति के प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक-3 अन्तर्गत बिरसानगर जमशेदपुर में बन रहे किफायती आवास परियोजना G+8 संरचना के अनुरूप 32 ब्लॉक में कुल 9592 आवासों का निर्माण किया जाना है। जिसमे अब तक दो चरणों में कुल 4670 आवास का आवंटन उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा 23 दिसंबर 2021 व 29 सितंबर 2022 को सिदगोड़ा स्थित बिरसा मुंडा टाउन हाल में इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली के माध्यम से किया गया था, जिसमे कुछ लाभुको द्वारा अबतक प्रथम क़िस्त की राशि 20000 रुपये कार्यालय द्वारा निर्धारित केनरा बैंक में जमा नहीं कराया है, उन सभी लाभुकों का आवास आवंटन रद्द करते हुए नए लाभुको का आवास आवंटन करने की योजना तैयार की जा रही है, जल्द ही रद्द किये गए आवासों में नए लाभुको का आवास आवंटन किया जाएगा। वर्तमान में यदि कोई आवेदक अब तक आवास के लिए आवेदन जमा नहीं कर सके ऐसे लोगों के लिए एक बार फिर से आवेदन करने की अनुमति प्रदान की गई है, इच्छुक आवेदक अगले आदेश तक जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति में अपना आवेदन जमा कर सकते है।
आवेदन करने के लिए ज़रूरी दस्तावेज
17 जून 2015 के पूर्व से जमशेदपुर अक्षेस के निवासी हो, प्रमाणपत्र में वोटर आईडी कार्ड, बैंक खाता, आय प्रमाणपत्र तीन लाख या तीन लाख से कम, आधार कार्ड की छायाप्रति, परिवार के सभी सदस्यों के आधारकार्ड को प्रति, संबंधित बैंक में 5000 रूपये का भुगतान कर पंजीकरण करा ले।