मिरर मीडिया : धनबाद में ग्लाइडर दुर्घटना की जांच करने रांची से टीम पहुंची है। इस दौरान बारीकी से हर एक बिंदु पर टीम ने जांच किया। जबकि जांच अधिकारी के अनुसार पूरी जांच प्रक्रिया होने के बाद ही कुछ जानकारी दी जाएगी।
गौरतलब है कि धनबाद के बरवाअड्डा एयरपोर्ट पर गुरूवार को उड़ान भरकर ग्लाइडर शहर के ऊपर भ्रमण करने के दौरान तकनीकी खराबी की वजह से अनियंत्रित होकर बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक घर पर जा गिरा जिसमें ग्लाइडर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि उड़ान भरने के दौरान ग्लाइडर के आगे का फैन चल रहा था पर ऊपर जाकर वो अचानक बंद हो गया। और कुछ ही क्षण में वो क्षतिग्रस्त हो गया। उस पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि पायलट को भी चोटे आई।