अंगारपथरा साइडिंग से भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त : CISF की टीम ने छापेमारी कर BCCL को किया सुपुर्द
1 min read
मिरर मीडिया : लगातार कोयले के अवैध खनन भंडारण और तस्करी को लेकर छापेमारी अभियान के क्रम में शुक्रवार को अंगारपथरा साइडिंग से गुप्त सूचना के आधार पर CISF की टीम ने भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त किया है। सूत्रों कि माने तो अंगारपथरा ओपी क्षेत्र से भारी पैमाने पर कोयले की तस्करी हो रही थी जिसके बाद शुक्रवार को CISF क्राइम ब्रांच ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला जप्त कर बीसीसीएल को सपुर्द कर दिया है।

खबर के अनुसार अंगार पथरा में कोयले के अवैध खनन और भंडारण में यादव, सिंह, लाला सहित कई अन्य की बड़े पैमाने पर संलिप्तता सामने आ रही है। इसके साथ ही कोयला चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था। जिसके बिना पर अभियान चलाकर इसे छापेमारी की गई।