मिरर मीडिया : वन नेशन, वन राशन कार्ड के सफल योजना के साथ अब अपात्र लोगों द्वारा लाभार्थी बनकर राशन लेने वालों पर नकेल कसने के लिए कदम उठा रही है। आपको बता दें कि खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने राशन कार्ड को लेकर बड़ा फैसला लेते हुए सरकारी राशन की दुकानों से राशन लेने वाले पात्र लोगों के लिए तय मानक में बदलाव कर रहा है। राज्य सरकार के साथ कई बैठको के बाद मानक बदलने का प्रारूप अब लगभग तैयार हो गया है।
गौरतलब है कि इस समय देशभर में 80 करोड़ लोग नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट का लाभ उठा रहे हैं। इनमें कई लोग ऐसे भी हैं जो आर्थिक रूप से संपन्न हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक वितरण मंत्रालय मानकों में बदलाव करने जा रहा है। नए मानक लागू होने के बाद केवल पात्र व्यक्तियों को ही लाभ मिलेगा, अपात्र लोग लाभ नहीं पा सकेंगे। यह बदलाव जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।