मिरर मीडिया : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत को संबोधित करने के दौरान आख़िरकार बड़ा ऐलान हो ही गया। दरअसल किसान मोर्चा ने 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया। इससे पहले मोर्चे ने 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया था। महापंचायत में शामिल लेफ्ट नेता हन्नान मुल्लाह ने बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनका मकसद मोदी और योगी सरकार को हराना है। उन्होंने कहा, ”आज से हमारा यूपी, उत्तराखंड, पंजाब मिशन शुरू हो गया है। मोदी सरकार के खिलाफ हम 27 सितंबर को भारत बंद करेंगे।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेता राकेश टिकैत ने पंचायत में सहयोग करने वाले और मीडिया का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि 9 महीने से लाखों लोग दिल्ली को घेरे बैठे हैं। 22 जनवरी से सरकार से हमारी बातचीत बंद है। अब तक हमारे सैकडों किसान शहीद हो गए हैं लेकिन सरकार ने जवाब नहीं दिया।
राकेश टिकैत ने आगे कहा कि देश की संपत्ति को बेचने वालों की पहचान करनी होगी, सिर्फ यूपी और उत्तराखंड ही नहीं पूरे देश में मीटिंग करनी होगी। टिकैत ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि रेल, जहाज और हवाईअड्डे बेचे जाएंगे, ये बातें आपके घोषणा में नहीं थी।