Homeविदेशभूकंप - नेपाल में देर रात डोली धरती : भूकंप के लगे...

भूकंप – नेपाल में देर रात डोली धरती : भूकंप के लगे दो दो झटके

मिरर मीडिया : नेपाल में देर रात भूकंप से फिर धरती डोल गई। जानकारी के अनुसार पहला भूकंप गुरुवार की देर रात 11:58 बजे पर आया, जबकि 1:30 बजे एक और भूकंप दर्ज किया गया।

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र बाजुरा के दाहाकोट में था। रिक्टर स्केल पर पहले भूकंप की तीव्रता 4.9 और दूसरे की 5.9 मापी गई।

हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने या नुकसान की सूचना नहीं है। गौरतलब है कि हिमालयी क्षेत्रों में भूंकप आने का सबसे बड़ा कारण दो महाद्वीपीय भारत और यूरेशियन टेक्टॉनिक प्लेटों के बीच टकराव है।

भारतीय प्लेट हर साल कुछ सेंटीमीटर उत्तर की ओर बढ़ती है और तिब्बती पठार के नीचे की ओर रास्ता बनाती है। यह खिसकाव भूकंप को ट्रिगर करता है।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular