कोरोना की कम हो रही है रफ़्तार : बीते 24 घंटे 7533 नए दर्ज किये गए दैनिक मामले

मिरर मीडिया : भारत में कोरोना के नए मामलों के साथ अब कोरोना की रफ्तार भी धीमी होती जा रही है। इसी क्रम में देश में अब रोजाना केसों की संख्या 8 हजार से नीचे आ गई है और एक्टिव केस भी 50 हजार के करीब ही बचे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में गुरुवार को 7533 नए कोविड केस दर्ज किए गए, जबकि एक्टिव मामलों की संख्या भी घटकर 53,852 हो गई है।

भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,533 नए मामले सामने आने के बाद देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई है। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या 57,410 से घटकर 53,852 रह गई है।  संक्रमण से 44 और मरीजों की मौत के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गई है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अभी 53,852 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है। वहीं, भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.69 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,43,47,024 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,59,219 खुराक लगाई जा चुकी हैं।

Share This News

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Latest Articles