मिरर मीडिया : धनबाद जिला वॉलीबॉल संघ के तत्वाधान में वॉलीबॉल स्टेडियम में चल रहे 23 वा अंतर विद्यालय वॉलीबॉल लीग चैंपियनशिप के तीसरे दिन खेले गए नॉक आउट स्टेज के अंडर फोर्टीन के पहले सेमीफाइनल में कॉफी रोमांचक एवं संघर्षपूर्ण मुकाबले में बड्स गार्डन राजगंज ने इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग सुदामडीह को 26-24 ,25- 27, 23-25 28-26 तथा अंतिम सेट में 16-14 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया।
अंडर फोर्टिन के फाइनल में बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज व मिशन ऑफ नॉलेज, धनबाद जबकि अंडर-19 में किड्स गार्डन झरिया एवं डीएवी बनिया हीर की टीम फाइनल में पहुंची है।
दूसरे सेमीफाइनल में मिशन ऑफ नॉलेज धनबाद ने केंद्रीय स्कूल धनबाद को सीधे सेटों में 25-23, 25-20 ,27-25 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाया।
वही अंडर 19 के अंतिम राउंड रोबिन लीग मैच में किड्स गार्डन धनबाद ने इंडियन स्कूल ऑफ लर्निंग सुदामडीह को 25-22, 25-23 से हराकर लीग प्वाइंट के आधार पर फाइनल मे जगह बनाया अंडर-19 के फाइनल मुकाबला किड्स गार्डन बनाम डीएवी बनिया हीर के बीच होगा।
वही दिनांक 5 मई को सुबह 7:30 से
अंतर विद्यालय स्वर्गीय शिवरानी कपूर अंडर-19 बालिकाओं का राउंड रोबिन लीग मुकाबला खेला जाएगा।