मिरर मीडिया : 15 मई सोमवार को माओवादियों ने उत्तर और पूर्वोत्तर भारत के पांच राज्यों में बंद का ऐलान किया है। हालांकि बंद का असर रविवार की आधी रात से नक्सलियों का प्रभावी हो गया हैं। जबकि इसका असर सड़क और रेल मार्ग पर भी पड़ सकता है। इधर बंद के मद्देनजर जिला पुलिस और रेलवे भी अलर्ट मोड पर हैं।
वहीं नक्सली बंद को देखते हुए झारखंड पुलिस मुख्यालय ने नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी है। जबकि राज्य पुलिस की विशेष शाखा के स्पेशल इंटेलीजेंस ब्यूरो के एसपी ने राज्य के सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है।
सतर्कता को देखते हुए रविवार की रात आठ बजे से 16 मई की सुबह छह बजे तक प्रमुख ट्रेनों के आगे पायलट इंजन चलेगा। रेल पटरी, ब्रिज, कलवर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
दरअसल चतरा में तीन अप्रैल को हुए पांच नक्सलियों के एनकाउंटर सहित पुलिस और केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई के विरोध में माओवादियों ने बंद का ऐलान किया है। इस बाबत भाकपा माओवादियों के पूर्वी रीजनल ब्यूरो के प्रवक्ता संकेत ने बयान जारी कर इस बंद का ऐलान किया था।