एसडीएम ने पटमदा का किया भ्रमण, विकास योजनाओं का लिया जायजा, श्रमदान से बनी सड़क के लिए ग्रामीणों की प्रशंसा की,

Manju
By Manju
2 Min Read

जमशेदपुर : एसडीएम धालभूम पीयूष सिन्हा ने पटमदा प्रखंड के पंचायतों का भ्रमण कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। लच्छीपुर पंचायत के बांसगड़ में ग्रामीणों द्वारा श्रमदान कर बनाये गए सड़क का निरीक्षण कर धालभूम के अनुमंडलाधिकारी ने ग्रामीणों की काफी प्रशंसा की तथा 1400 फीट लंबी इस सड़क को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पक्कीकरण कराने के लिए जिला से पारित कराने को लेकर उन्होने आश्वस्त किया। उन्होंने ग्रामीणों से सरकार के अन्य कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की भी जानकारी ली। ग्रामीणों ने सबर टोला स्थित जलमीनार की मरम्मती का मामला संज्ञान में लाया।

मौके पर एसडीएम द्वारा इसकी मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए 24 घंटे के अंदर कार्यरत करने का निर्देश दिया गया, मरम्मती का काम आज शुरू हो गया। दूसरी ओर गोबरघुसी पंचायत के सारी गांव में मैटेरियल के अभाव में काफी दिनों से बंद पड़े आंगनबाड़ी भवन का निरीक्षण करते हुए जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। उन्होंने पंचायत के मुखिया व उप मुखिया को भी इसकी देखरेख करते हुए कार्य को जल्द पूरा करवाने की बात कही। इससे पूर्व धालभूम के अनुमंडलाधिकारी ने पटमदा प्रखंड कार्यालय में बैठक करते हुए प्रखंड में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं में अधतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश प्रखंड के पदाधिकारियों को दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *