Homeराज्यJamshedpur Newsअनुमंडल अस्पताल में अनमोल ऐप पर प्रशिक्षण

अनुमंडल अस्पताल में अनमोल ऐप पर प्रशिक्षण

जमशेदपुर : अनुमंडल अस्पताल घाटशिला में सभी एएनएम को अनमोल ऐप पर प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें बताया गया कि योग्य दंपत्ति का रजिस्ट्रेशन एक बार अनमोल ऐप में किया जाना है। इसके बाद उन्हें एक आरसीएच आईडी प्राप्त होता है। जब कोई महिला गर्भवती हो जाती है तो इसी आरसीएच आईडी से उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा को अद्यतन किया जाता है। गर्भवती महिला को मिलने वाली टीडी-1, टीडी-2 का टीकाकरण तथा आईएफए की गोली व कैल्शियम की गोली आदि का डिजिटल डाटा का संधारण इसी अनमोल ऐप पर किया जाना है। प्रसव से पूर्व व प्रसव के बाद मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सुविधा के साथ साथ बच्चों का नियमित टीकाकरण भी इसी ऐप में दर्ज़ जाती है। साथ ही एच्एमआईएस का मासिक प्रतिवेदन मयंक कुमार प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा जांच करते हुए एएनएम से लिया गया। जिसे संकलित कर राज्य मुख्यालय व नीति आयोग का प्रतिवेदन तैयार कर जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराया जायेगा।

Most Popular