मिरर मीडिया : लव जिहाद से जुड़े मामले में रांची से एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। मॉडल मानवी राज रांची पहुंची है जहाँ उनका कोरोना और मेडिकल टेस्ट किया गया है। जिसके बाद अब कोर्ट में मॉडल का बयान दर्ज किया जाएगा।
बता दें कि मॉडल मानवी राज ने ग्रूमिंग इंस्टिट्यूट के मालिक पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। बिहार के भागलपुर की रहने वाली एक मॉडल ने स्कूल के संचालक तनवीर अख्तर पर रेप का आरोप लगाया है जिसने मुंबई के वर्सोवा थाने में संचालक तनवीर के ख़िलाफ रेप का केस किया है।
मॉडल ने आरोप लगाया है कि स्कूल संचालक तनवीर ने नाम बदलकर उसे धोखा दिया है। तनवीर ने अपना नाम यश बतलाया। जबकि वह धर्म बदलकर शादी करना चाहता है। और इतना ही नहीं उसने मुंबई आकर जान लेने की भी कोशिश की।
वहीं दो दिनों पहले ही इंस्टाग्राम में किये गए चैट सामने आए जिसमें तनवीर पीड़िता से इंस्टाग्राम हैंडल पर चैटिंग की थी। जिसमें तनवीर द्वारा शादी के लिए दवाब डाला गया था।
जिसके बाद इस दवाब और प्रताड़ना से परेशान पीड़ित मॉडल ने सोसल मीडिया पर तनवीर को ब्लॉक् कर दिया था। जिसके बाद यश मॉडल के इंस्टाग्राम हैंडल से चैटिंग करने की कोशिश की थी। मामले में रांची पुलिस ने मेडिकल टेस्ट और धारा 164 के तहत बयान दर्ज करने के लिए रांची बुलाया है। वहीं लव जिहाद का आरोपी तनवीर भाग निकला है। और उसके थाईलैंड में छिपे होने की बात सामने आ रही है।